Coronavirus ki dava-
आज बात करते हैं Coronavirus की दवा के बारे में। जैसा कि जानते है अभी तक फिलहाल इसकी कोई भी दवा नही बन पाई है लेकिन हाँ इसकी दवा में लगातार शोध हो रहे है, उम्मीद है जल्द ही इसमें कामयाबी मिलेगी।
लेकिन कुछ उपाय है, जिसे हम ध्यान मे रखके इससे बचाव कर सकते हैं। क्या हैं वो चीज़े जिनका पालन करके इससे बचा जा सकता-
नमस्ते भारत-
जी हाँ जैसाकि हम जानते है मोदी जी की एक मुहिम है "नमस्ते भारत" अगर हम लोगो से हाथ मिलाने की जगह पे उनका अभिवादन नमस्ते से करे, तो ये हमारे लिए लाभदायक होगा। और इस बीमारी से भी बचने में काफी हद तक मिलेगी।
नमस्ते भारत |
सामाजिक दूरी (Maintain social distancing)-
जहां पे ज्यादा लोग एकत्र हों वहाँ जाने से बचे अथवा लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाके बात करे। ये जानकारी में पाया गया है कि ये बीमारी से बचना है तो दूर रहना एक अच्छा विकल्प है।
सामाजिक दूरी |
घर रहें, सुरक्षित रहें-
अगर हम ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें, तो काफी हद तक इस महामारी पे काबू पाया जा सकता है। लोगों अगर जरूरी सामान लेने ही निकले और जागरूक रहे तो इससे अच्छा क्या होगा।
अगर हम लोग खुद पे काबू पा सकते हैं, खुद को रोक सकते तो क्या होगा ऐसे सारे लोग अपनी सोच बदलेंगे और काम निकलेंगे।
यही सब सावधानी अगर बरतें तो इस Coronavirus महामारी से बचा जा सकता है। धन्यवाद
Comments
Post a Comment